Description
प्रस्तुत DVD में आत्मज्ञानी पूज्य दीपकभाई के साथ आयोजित हिन्दी शिविर के सत्संग का समावेष हुआ है | खास हिन्दी भाषी महात्मा और मुमुक्षुओ के आध्यात्मिक विकास के लिए आयोजित एस शिविर में देशभरसे लोग इकठ्ठा हुए थे | जीवन व्यव्हारके सामान्य प्रश्नो के सोल्युशन के साथ अक्रम विज्ञान की सैद्धांतिक समझ इन सत्संगो के द्वारा प्राप्त होती है | आत्मा का ज्ञान किसी भी उम्रमे, कोई भी भाषा बोलनेवाले या किसी भी क्षेत्र मे रहनेवाले तमाम लोगों को सामान प्रकार से अत्यंत आनंद और शांति की नि:शंक प्राप्ति कराता है| तो आइये, हिन्दी शिविर २०१२ के सत्संग भाग १-२ खरीदिये और इन समाधानों को अपने जीवन मे अपनाइए |